Header Ads Widget

WHAT IS CODING (CODING GYAN)



कोडिंग क्या होती हे?

कोडिंग के जरिए ही कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसे क्या करना है। यानी कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहा जाता है। अगर आपको कोडिंग लैंग्वेज आती है तो आप बड़ी आसानी से वेबसाइट्स या ऐप बना सकते हैं।

कोडिंग का क्या उपयोग किया जाता है?

में मेरी लैंग्वेज से कहु तो कोडिंग का यूज़ हम कम्यूटर से बातचीत करने के लिए करते है?हम कंप्यूटर और दूसरी मशीन को आर्डर,कमांड,या निर्देश देने के लिए कोडिंग का उपयोग करते है और उन्हें बताते हे के उन्हें क्या कार्य करना है। इसके अलावा, हम इसका उपयोग उन वेबसाइटों, ऐप्स और अन्य टेक्निकल को प्रोग्राम करने के लिए करते हैं, जिन्हें हम प्रतिदिन इंटरैक्ट करते हैं।

Post a Comment

0 Comments