Header Ads Widget

ANDROID STUDIO

 


नमस्कार दोस्तों,एक बार फिर से आप सभी का स्वागत हे मेरे ब्लॉग पर। तो आज हम जानेंगे की ANDROID STUDIO क्या होता हे उसके यूज़ उसे क्यों बनाया गया और उसके बेनिफिट्स किया हे और ब्लॉग के एंडिंग में थोड़ी सी टेक्नोलॉजी सी जुडी बाते तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते हे। 



ANDROID यह दुनिया का सब से जाना माना ऑपरेटिंग सिस्टम हे। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हे जो ANDROID फ़ोन यूज़ करते हे जैसे (SAMSUNG, OPPO, REDMI , VIVO )। आप लोग भी करते होंगे। हम बहुत से ANDROID APPS भी यूज़ करते हे जैसे की (व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर) और दोस्तों ये ऐसे एप्प हे जिन्हे हम दिन में कम से कम एक बार तो जरूर खोलते ही हे। भले ही यह एप्प हमारे BUISNESS के काम आता हे या ENTERTAIRMENT के काम आता हे लेकिन आज काल के टाइम में यह APPS हमारे लिए बहुत ही जरुरी  बन गए हे। लेकिन दोस्तों आपने कभी यह सोचा हे की यह एप्प कहा बनते हे। दोस्तों आपको यह तो जरूर पता होगा की यह एप्प कोडिंग की मदद से बनते हे लेकिन आपको यह नहीं पता होगा की यह कहा बनते हे। तो दोस्तों में आपको बता देता हूँ की ये APP कहा बनते हे। दोस्तों यह सारे एप्प्स  ANDROID STUDIO में बनते हे। दोस्तों आज काल के टाइम में हर कोई अपनी खुद की एप्प बनाना चाहता हे EVEN में भी बनाना चाहता हूँ। और दोस्तों आज के टाइम में इंटरनेट में ऐसी बहुत सी वेबसाइट या एप्प्स AVAILABEL हे जो की मुश्किल से 20 - 25 MIN में APP बना के दे देती हे और आप लोगो को कुछ भी काम नहीं करना पड़ता। लेकिन उस एप्प में हम अपनी मन चाहिए चीज़े नहीं बना सकते। और उस टाइप के एप्प कोई भी बना लेता हे। इनफैक्ट जो TECHNOLOGY का T भी नहीं जानते वो भी बना लेते हे। लेकिन मुझे मेरे आईडिया का यूनिक और इंटरैक्टिव एप्प बनाना हे तो दोस्तों वो में कैसे बना सकता हु जैसे की एक EXAMPLE ले लेते हे की मेरे पास एक यूनिक आईडिया और मुझे एक इंटरैक्टिव एप्प बनाना है तो में कैसे बना सकता हूँ। में इन टाइप की वेबसाइट पे तो नहीं बना सकता तो में वो एप्प ANDROID STUDIO पे बनाऊंगा। 

 WHATSAPP, PAYTM, और TELEGRAM जैसे बड़े बड़े एप्प ANDROID STUDIO पे ही बने हे। लेकिन दोस्तों ये याद रखियेगा की यहाँ कोई भी एप्प नहीं बना सकता मेरे कहने का मतलब है की यहाँ अगर आपको एप्प बनाना हे तो आपको कोडिंग आनी जरुरी हे। और अगर आपको कोडिंग आती हे और आप आईडिया के मुताबिक आपका एप्प बनाना चाहते हे तो आप आराम से ANDROID STUDIO में एप्प बना सकते हे। आप आपकी मर्जी से कोई भी एप्प बना सकते हे। कहे तो आप आपकी इच्छा के मालिक हो जाते हे।

तो चलिए दोस्तों अब हम जानेंगे की आखिर ANDROID STUDIO क्या हे ?

ANDROID STUDIO को JET BRAINS के INTELLIJ IDEA सॉफ्टवेयर पर बनाया गया था। इसे खास रूप से ANDROID डेवलोपमेन्ट के लिए DESGINE किया गया था। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो की बिलकुल फ्री हे। यह सॉफ्टवेयर (WINDOWS, MAC, LINUX, etc...) पे डाउनलोड किया जा सकता हे।

अगर आप ANDROID एप्प बनाने के लिए एक परफेक्ट सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे हे तो ये सॉफ्टवेयर सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर हे जो की आपको एक परफेक्ट एप्प बना के दे सकता हे।

दोस्तों अब हम जानेंगे की आखिर ANDROID STUDIO को क्यों बनाया गया

गूगल ने ANDROID OPERATING SYSTEM को जब लॉन्च किया था तब उस टाइम ANDROID एप्प्स डेवलोपमेन्ट के लिए ECLIPSE ANDROID DEVLOPMENT TOOL (IDE) का इस्तेमाल किया किया जाता था। लेकिन दोस्तों, कुछ समय बाद गूगल ने अपना खुद का ANDROID एप्प डेवलोपमेन्ट बनाने के बारे में सोचा और फाइनली गूगल ने 2013 में ANDROID STUDIO की घोषणा की। इस टाइप के सॉफ्टवेयर की डेवलपर्स  को बहुत जरूरत थी।

अब दोस्तों हम जान लेते हे की हम ANDROID STUDIO में ही क्यों एप्प बनाना चाहेंगे;

ANDROID STUDIO में हम जैसा चाहे वैसा एप्प बना सकते हे।

ANDROID STUDIO में एप्प के 100% राइट हमारे पास  होंगे।

ANDROID STUDIO में ऑटो सिलेक्शन ऑप्शन की मदद  से एप्प बनाने में मदद हो जाती हे।


TECH TALKS #2

तो दोस्तों अब वक्त आ गया हे TECH TALKS #2 का :

आज हम जानेंगे की कंप्यूटर/लैपटॉप में WARM BOOTING या COLD BOOTING क्या होती हे ?

COLD BOOTING ;

जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप को स्टार्ट करते हे तो उसे हम COLD BOOTING कहते हे।

 

WARM BOOTING ;

जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप को RESTART करते हे तब उसे हम WARM BOOTING कहते हे।


TRICK OF THE DAY!

दोस्तों अगर आपके पास SAMSUNG का फ़ोन हे और अगर आपके फ़ोन में बार बार NOT SUFFICENT STORAGE लिखवा आता हे तो एक बार बार *#9900# डयाल करके देखे आपके सामने  ऐसी स्क्रीन ओपन होजायेगी ;

DELETE DUMPTATE/LOGCAT पर क्लिक करे, सारी एप्प्स का CACHE MEMORY क्लियर हो जायेगा बाकि कोई डाटा डिलीट नहीं होगा।

तो दोस्तों आज के ब्लॉग में बस इतना ही बाकी का अगले ब्लॉग में। अगर आपको कुछ DOUBT या QUERY है आज के ब्लॉग में तो आप होम सेक्शन से मेरी प्रोफाइल के निचे CONTACT US का बटन देख पाएंगे। उस पे क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक फॉर्म

ओपन हो जायेगा उसे फील करके SUBMIT कर दीजिये। में आपका ANSWER आपकी E -MAIL या अगले ब्लॉग में दे दूंगा। तब तक के लिए BYE - BYE……………



Post a Comment

7 Comments