WHATSAPP, PAYTM, और TELEGRAM जैसे बड़े बड़े एप्प
ANDROID STUDIO पे ही बने हे। लेकिन दोस्तों ये याद रखियेगा की यहाँ कोई भी एप्प नहीं
बना सकता मेरे कहने का मतलब है की यहाँ अगर आपको एप्प बनाना हे तो आपको कोडिंग आनी
जरुरी हे। और अगर आपको कोडिंग आती हे और आप आईडिया के मुताबिक आपका एप्प बनाना चाहते
हे तो आप आराम से ANDROID STUDIO में एप्प बना सकते हे। आप आपकी मर्जी से कोई भी एप्प
बना सकते हे। कहे तो आप आपकी इच्छा के मालिक हो जाते हे।
तो चलिए दोस्तों
अब हम जानेंगे की आखिर ANDROID STUDIO क्या हे ?
ANDROID
STUDIO को JET BRAINS के INTELLIJ IDEA सॉफ्टवेयर पर बनाया गया था। इसे खास रूप से
ANDROID डेवलोपमेन्ट के लिए DESGINE किया गया था। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो
की बिलकुल फ्री हे। यह सॉफ्टवेयर (WINDOWS, MAC, LINUX, etc...) पे डाउनलोड किया जा
सकता हे।
अगर आप
ANDROID एप्प बनाने के लिए एक परफेक्ट सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे हे तो ये सॉफ्टवेयर सबसे
बेस्ट सॉफ्टवेयर हे जो की आपको एक परफेक्ट एप्प बना के दे सकता हे।
दोस्तों अब
हम जानेंगे की आखिर ANDROID STUDIO को क्यों बनाया गया
गूगल ने
ANDROID OPERATING SYSTEM को जब लॉन्च किया था तब उस टाइम ANDROID एप्प्स डेवलोपमेन्ट
के लिए ECLIPSE ANDROID DEVLOPMENT TOOL (IDE) का इस्तेमाल किया किया जाता था। लेकिन
दोस्तों, कुछ समय बाद गूगल ने अपना खुद का ANDROID एप्प डेवलोपमेन्ट बनाने के बारे
में सोचा और फाइनली गूगल ने 2013 में ANDROID STUDIO की घोषणा की। इस टाइप के सॉफ्टवेयर
की डेवलपर्स को बहुत जरूरत थी।
अब दोस्तों
हम जान लेते हे की हम ANDROID STUDIO में ही क्यों एप्प बनाना चाहेंगे;
●ANDROID STUDIO में हम जैसा चाहे वैसा एप्प बना
सकते हे।
●ANDROID STUDIO में एप्प के 100% राइट हमारे पास होंगे।
●ANDROID STUDIO में ऑटो सिलेक्शन ऑप्शन की मदद से एप्प बनाने में मदद हो जाती हे।
तो दोस्तों
अब वक्त आ गया हे TECH TALKS #2 का :
आज हम जानेंगे
की कंप्यूटर/लैपटॉप में WARM BOOTING या COLD BOOTING क्या होती हे ?
COLD
BOOTING ;
जब हम कंप्यूटर
या लैपटॉप को स्टार्ट करते हे तो उसे हम COLD BOOTING कहते हे।
WARM
BOOTING ;
जब हम कंप्यूटर
या लैपटॉप को RESTART करते हे तब उसे हम WARM BOOTING कहते हे।
दोस्तों अगर
आपके पास SAMSUNG का फ़ोन हे और अगर आपके फ़ोन में बार बार NOT SUFFICENT STORAGE लिखवा
आता हे तो एक बार बार *#9900# डयाल करके देखे आपके सामने ऐसी स्क्रीन ओपन होजायेगी ;
DELETE
DUMPTATE/LOGCAT पर क्लिक करे, सारी एप्प्स का CACHE MEMORY क्लियर हो जायेगा बाकि
कोई डाटा डिलीट नहीं होगा।
तो दोस्तों
आज के ब्लॉग में बस इतना ही बाकी का अगले ब्लॉग में। अगर आपको कुछ DOUBT या QUERY है
आज के ब्लॉग में तो आप होम सेक्शन से मेरी प्रोफाइल के निचे CONTACT US का बटन देख
पाएंगे। उस पे क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक फॉर्म
ओपन हो जायेगा
उसे फील करके SUBMIT कर दीजिये। में आपका ANSWER आपकी E -MAIL या अगले ब्लॉग में दे
दूंगा। तब तक के लिए BYE - BYE……………
7 Comments
FANTASTIC
ReplyDeleteTHANK YOU.....KEEP SUPPORTING
DeleteTHANK YOU.....KEEP SUPPORTING
ReplyDeleteसुपर
ReplyDeleteTHANK YOU... KEEP SUPPORTING..
DeleteGreat
ReplyDeleteTHANK YOU... KEEP SUPPORTING..
Delete