Header Ads Widget

HACKING क्या हे?

 


नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत हे आप सभी का आज के इस ब्लॉग में। उम्मीद है आप सभी ने मेरा इससे पहला वाला ब्लॉग देखा होगा। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम हैकिंग के बारे में जानने वाले हे। आज हम जानेंगे की;

हैकिंग क्या होती हे?

एथिकल हैकिंग क्या हे?

हैकिंग कितने प्रकार की होती हे?

एथिकल हैकिंग करना Legal है या Illegal हे?

KALI LINUX क्या हे?

●TECH TALKS #5…

●TRICK OF THE DAY…


हैकिंग क्या होती हे?

हैकिंग कंप्यूटर सिस्टम की PERSONAL फाइल्स और डाटा तक पहुंचने के लिए कंप्यूटर सिस्टम की कमजोरी को ढूंढ़ने का एक प्रोसेस हे। आज के टाइम में  एक SUCCESFUL BUISNESS चलाने के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप होना जरुरी है। सिर्फ BUISNESS के लिए नहीं कुछ भी छोटा - मोटा काम हो तो कंप्यूटर बहुत जरूरी हे। हैकिंग का अर्थ होता हे धोखाधड़ी, अटैक, डाटा की चोरी, ब्लैक मेलिंग  और भी बहुत कुछ। लेकिन दोस्तों हाँ, हर बार हैकर गलत नहीं होते और हर बार हैकिंग करना भी गलत नहीं होता। हैकिंग के अलावा एथिकल हैकिंग भी होती हे। तो आइये जानते हे की एथिकल हैकिंग क्या हे


एथिकल हैकिंग क्या हे?

एथिकल हैकर COMPANIES, ORGANIZATION और GOVERMENT के लिए काम करते हे। एथिकल हैकर कंप्यूटर को परमिशन से हैक करते हे। ये ORGANIZATION की परमिशन के साथ हैक कर सकते हे या फिर GOVERMENT की परमिशन के साथ। उनका GOAL COMPANIES को हैक करना नहीं हे। उनका GOAL COMPANIES के SECURITY SYSTEM को और बेहतर बनाना हे। तो ये जो एथिकल हैकर होते हे उन्हें SPECIALLY ORGANIZATION से टूल सेट मिलता हे। और उस टूल सेट का उपयोग ORGANIZATION के किसी भी SECURITY SYSTEM को ब्रिज करने और उसकी एक SECURITY रिपोर्ट बनाने के लिए किया जाता है क्युकी COMPANIES का MAIN GOAL यह हे की उन्हें उनके SECURITY SYSTEM को ज्यादा से ज्यादा बेटर बनाना हे ये COMPANIES एथिकल हैकर्स को हायर करती हे अपने SECURITY SYSTEM को और बेहतर बनाने के लिए। एथिकल हैकर को WHITE HAT हैकर भी कहा जाता हे।


#1. BLACK HAT HACKER...

BLACK HAT HACKER वो होते हे जो बिना PERMISSION के आपके कंप्यूटर में घुस जाते हे और आपका पर्सनल डाटा जैसे बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, और भी ऐसी चीज़े चुरा लेते हे और आपका सिस्टम हैक कर लेते हे। BLACK HAT HACKER बहुत ही बुरे HACKERS होते हे जो की खुद के फायदे के लिए दुसरो का नुकसान कर देते हे।

#2. WHITE HAT HACKER...

में आपको पहले से ही बता चूका हूँ की एथिकल हैकर्स ही WHITE HAT HACKER होते हे।

#3. GREY HAT HACKER...

GREY HAT HACKER वो होते हे जो दुसरो के डाटा चुराना नहीं चाहते और उनको दुसरो का सिस्टम भी ख़राब नहीं चाहते हे। वो सिर्फ ये मजे के लिए करते हे लेकिन WITHOUT PERMISSION। वो इसके लिए कोई परमिशन नहीं लेते हे। जैसे BUG BOUNTY का EXAMPLE ले लेते हे। BUG BOUNTY एक ऐसा प्रोग्राम हे जहा बड़ी बड़ी COMPANIES जैसे की GOOGLE, FACEBOOK, APPLE पैसे ऑफर करती है अगर आप उनके सिस्टम में कोई भी BUG निकलते हो तो। तो GREY HAT HACKER इसे बहुत पसंद करते हे और उन्हें ऐसे बग ढूंढ़ना पसंद भी हे और इसके साथ साथ उन्हें पैसे भी ऑफर हो जाते हे।

#4. BLUE HAT HACKER...

BLUE HAT HACKER का काम बिलकुल WHITE HAT HACKER की तरह होता हे। BLUE HAT HACKER SECURITY PROFESSIONALS होते हे। नए सॉफ्टवेयर के लॉन्चिंग इवेंट से पहले कम्पनीज उन्हें अपने सॉफ्टवेयर में कमजोरिया को ढूंढने के लिए हायर करती हे।


एथिकल हैकिंग करना Legal है या Illegal हे?

देखिये दोस्तों एथिकल हैकिंग करना एक दम Legal है। क्योंकि जो ये एथिकल हैकर्स होते हे वो सिस्टम को पूछ कर हैक करते हे और उनकी सुरक्षा बढ़ाते हे। लेकिन जो हैकर्स बिना PERMISSION के सिस्टम को हैक करते हे वो Illegal हे। उसे हम एथिकल हैकिंग की तरह Legal नहीं कह सकते।


KALI LINUX क्या हे?

दोस्तों जैसे हम WINDOWS 7, WINDOWS 8, WINDOWS 10 जैसे OPERATING SYSTEM यूज़ करते हे वैसे ही KALI LINUX एक OPERATING SYSTEM हे जिसे आप INSTALL कर सकते हे और इसे यूज़ कर सकते हे। दोस्तों  अगर आपको हैकिंग की FIELD में आगे बढ़ना हे अगर आपको CYBER सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनाना हे तो आप KALI LINUX को यूज़ कर सकते हे।


 TECH TALKS #5

तो दोस्तों अब वक्त  गया हे TECH TALKS #5  का ;

दोस्तों आपको पता हे Gary McKinnon दुनिया का सबसे बड़ा हैकर माना जाता हे क्योंकि इन्होने ने NASA (NATIONAL AERONAUTIOS AND SPACE ADMINISTRATION) जैसे बड़ी कंपनी की वेबसाइट को हैक किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा हैकिंग का मामला था।


TRICK OF THE DAY!

दोस्तों क्या आपको पता हे की आपका डाटा कहा कहा LEAK हुआ हे। क्या आपको पता हे की आपकी G-MAIL या फिर आपका PHONE NUMBER हैक  हुआ हे? लेकिन आप कैसे पता लगा सकते हे की आपका डाटा लीक हुआ हे या नहीं। कोई बात नहीं दोस्तों अब आप EASILY पता कर पाओगे के आपका डाटा कहा कहा गया हुआ हे। आपको GOOGLE पर जाकर सर्च करना हे have i been pwend?

सर्च करने के बाद आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना हे।

साइट को ओपन करने के बाद आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा।

फ़ोन नंबर या -मेल डालने के बाद आप जब pwnd? पे क्लिक करोगे तब रिजल्ट जायेगा अगर आपका डाटा लीक नहीं हे तो ऐसी स्क्रीन आएगी।

और अगर आपका डाटा लीक हे तो ऐसी स्क्रीन आएगी।


तो दोस्तों आज के ब्लॉग में बस इतना ही बाकी का अगले ब्लॉग में। अगर आपको कुछ DOUBT या QUERY है आज के ब्लॉग में तो आप होम सेक्शन से मेरी प्रोफाइल के निचे CONTACT US का बटन देख पाएंगे। उस पे क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक फॉर्म

ओपन हो जायेगा उसे फील करके SUBMIT कर दीजिये। में आपका ANSWER आपकी E -MAIL या अगले ब्लॉग में दे दूंगा। तब तक के लिए BYE - BYE………

Post a Comment

1 Comments