नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत हे आप सभी का आज के इस ब्लॉग में। उम्मीद है आप सभी ने मेरा इससे पहले वाला ब्लॉग देखा होगा।
C++
STRUCTURES,UNIONS,TEMPLATES और POINTERS को
SUPPORT करती है। जबकि JAVA इनमे
से
किसी
MECHANISM को SUPPORT नहीं करती है।
C++ में
मेमोरी
को
DESTRUCTORS के द्वारा MANAGE किया
जाता
है।
JAVA में
AUTOMATIC GARBAGE COLLECTION होता है।
JAVA THREADS के
लिए
BUILT-IN SUPPORT PROVIDE करती है जबकि
C++ में
THREADS THIRD PARTY LIBRARIES के द्वारा PERFORM किया
जाता
है।
C++ में
DEFAULT ARGUMENTS यूज़ किये जाते
है।
साथ
ही
साथ
C++ में SCOPE RESOLUTION OPERATOR(::) भी
यूज़
किया
जाता
है,
जिससे
किसी
CLASS को
कोई METHOD CLASS के बाहर
भी
DEFINE किया जा सकता है।
JAVA DEAFAULT ARGUMENTS और
SCOPE RESOLUTION OPERATOR दोनों कोई ही
SUPPORT नहीं करती है।
C++ में
GOTO STATEMENT होता है जबकि
JAVA में
कोई
GOTO STATEMENT नहीं होता है।
C++ में METHOD OVERLOADING भी होती है और OPERATOR OVERLOADING भी होती है। JAVA में सिर्फ METHOD OVERLOADING होती है। JAVA OPERATOR OVERLOADING को SUPPORT नहीं करती है। C++ का कोड हर मशीन पर काम नहीं कर सकता है जबकि JAVA प्लेटफार्म INDEPENDENT LANGUAGE है। C++ COMPILED LANGUAGE है और JAVA COMPILED और INTERPRETED दोनों है।
TECH TALKS #10
आज हम जानेंगे की आने वाले 5g इंटरनेट से हमे
कितना लाभ होने वाला है।
1): बेहतर स्पीड के कारण भारी मशीनों को साइट
से दूर रहकर भी चलाया जा सकेगा।
2): मैसेज जल्दी पहुँचने से डॉक्टर दूर बैठे
रोबोट्स को कमांड देकर कोई भी सर्जरी कर सकेंगे।
3): 5 जीबी तक की एक फ़ाइल मात्रा 8 सेकंड में
डाउनलोड हो सकेगी।
4): 300 MB के 75 फोटो 2 सेकंड में डाउनलोड हो
सकेंगे। 105 जीबी का बैकअप सिर्फ और सिर्फ 60 सेकंड में डाउनलोड हो सकेगा।
TRICK OF THE DAY!
आज हम जानेंगे की SECOND - HAND PHONE खरीदते
वक्त ये कैसे पता करे की ये फ़ोन चोरी का है या नही।
सबसे पहले आप अपना IMEI नंबर कॉपी कर दो। अगर
आपको पता नही है तो आप *#06# डायल करो आपको वहां से मिल जाएगा। उसके बाद आपको आपकें
मैसेज में जाना है और मैसेज में आने के बाद आपको 14422 नंबर पर मैसेज भेजना है। मैसेज
में KYM फिर स्पेस देकर आपको आपका IMEI पेस्ट करना है। अगर
आपका फ़ोन चोरी का नही है तो आपके पास उसी नंबर से एक मैसेज आएगा जिसमे IMEI नंबर की
सारी डिटेल्स होंगी और अगर वहाँ BLACK LISTED, DUPLICATE या ALREADY IN USE लिखा आता
है तो बिना कुछ कहे समझ जाना की फ़ोन में GADBAD है।😁
0 Comments