Header Ads Widget

MySQL...

 


नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत हे आप सभी का आज के इस ब्लॉग में। उम्मीद है आप सभी ने मेरा इससे पहले वाला ब्लॉग देखा होगा। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की MySQL क्या होती हे और ये इतनी पॉपुलर क्यों है



MySQL क्या होती है ?
MySQL एक Open Source Database Management System है. जिसका इस्तेमाल Data को save करने के लिए किया जाता है. MySQL एक स्वतंत्र रूप से उपलब्ध ओरेकल समर्थित ओपन सोर्स रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है. जो स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज का उपयोग करता है. MySQL का विकास 1994 में एक स्वीडिश कंपनी MySQL AB ने शुरू किया था. MySQL कोई प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है बल्कि यह तो एक सॉफ्टवेयर है जो C और C++ की मदद से बनाया गया है और इसे Database के रुप में इस्तेमाल किया जाता है. वर्तमान समय में सबसे कीमती जो चीज़ Data है। 

Data को सुरक्षित रखने के लिए Database का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि जरुरत पड़ने पर उनको Access किया जा सके, हर कम्पनी, बिजनिस, स्कूल सबका एक DATABASE जरूर होता है।

MySQL एक रिलेश्नल डाटाबेस मेनेजमेन्ट सिस्टम है जिससे कि हम डेटाबेस create और manage कर सकते हैं. WordPress database के लिए MySQL का उपयोग करता है, क्योंकि WordPress की ही तरह MySQL भी फ्री और open-source software है. सन माइक्रोसिस्टम्स ने 2008 में MySQL AB का अधिग्रहण किया और MySQL को सन माइक्रोसिस्टम्स ने 2010 को ओरेकल कारपोरेशन से बेच दिया गया था. SQL भाषा डेटाबेस में कंटेंट जोड़ने (Adding), एक्सेस (Accessing) करने और प्रबंधित करने के लिए सबसे लोकप्रिय भाषा है. इसका ज्यादातर उपयोग इसकी क्विक प्रोसेसिंग, विश्वसनीयता, और प्रयोग करने में आसान होने के कारण किया जाता है।


                                         MySQL आखिर आज के टाइम में इतना क्यों पॉपुलर हे?

 MySQL एक ओपन-सोर्स डेटाबेस है, इसलिए आपको इसका उपयोग करने के लिए एक पैसा नहीं देना होगा।

 MySQL एक बहुत शक्तिशाली प्रोग्राम है इसलिए यह सबसे महंगे और शक्तिशाली डेटाबेस पैकेजों की कार्यक्षमता का एक बड़ा सेट संभाल सकता है।

 MySQL अनुकूलन योग्य है क्योंकि यह एक ओपन सोर्स डेटाबेस है और ओपन-सोर्स GPL लाइसेंस प्रोग्रामर्स को अपने विशिष्ट वातावरण के अनुसार SQL सॉफ़्टवेयर को संशोधित करने की सुविधा देता है।

 MySQL प्रसिद्ध SQL डेटा भाषा के मानक रूप का उपयोग करता है।

MySQL कई ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करता है जैसे PHP,  C, C ++, JAVA, आदि।

MySQL अन्य डेटाबेस की तुलना में तेज है इसलिए यह बड़े डेटा सेट के साथ भी अच्छा काम कर सकता है।

MySQL PHP के साथ बहुत अनुकूल है, जो वेब विकास के लिए सबसे लोकप्रिय भाषा है।

MySQL एक तालिका में 50 मिलियन पंक्तियों या अधिक तक बड़े डेटाबेस का समर्थन करता है। तालिका के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ाइल आकार की सीमा 4GB है, लेकिन आप इसे (यदि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम इसे संभाल सकते हैं) 8 मिलियन टेराबाइट्स (टीबी) की सैद्धांतिक सीमा तक बढ़ा सकते हैं।

 


TECH TALKS #8

दोस्तों अगर आपको फ़ोन हैक हुआ हे तो आपको वो  कैसे पता चलेगा;

 बैटरी जल्दी खत्म होना - फ़ोन हैक करने के लिए जो एप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल की जाती हे वह लगातार बैकग्राउंड में चलती रहती हे जिससे बैटरी जल्दी ख़तम होती हे।

लोकेशन बंद होना - हैकर आप की लोकेशन हर वक्त लेता रहेगा। इस वजह से अगर आप आपकी लोकेशन बंद भी करोगे तो वह अपने आप चालू हो जाएगी।

फ़ोन की स्पीड SLOW होना - बैकग्राउंड में हैकिंग एप्प की वजह से फ़ोन की स्पीड भी  हो जाती हे।

इंटरनेट जल्दी ख़तम होना - हैकिंग वाली एप्प सारा डाटा इंटरनेट से एक जगह से दूसरी जगह भेजती हे इसकी वजह से आपका डाटा जल्दी ख़तम होता है।


TRICK OF THE DAY!

 दोस्तों अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर बहुत ज्यादा हैंग होता हे तो आप CC CLEANER इनस्टॉल कर लीजिये बेकार मेमोरी साफ करेगा और इंटरनेट से भी प्राइवेसी रखेगा।  

तो दोस्तों आज के ब्लॉग में बस इतना ही बाकी का अगले ब्लॉग में। अगर आपको कुछ DOUBT या QUERY है आज के ब्लॉग में तो आप होम सेक्शन से मेरी प्रोफाइल के नीचे CONTACT US का बटन देख पाएंगे। उस पे क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक फॉर्म

ओपन हो जायेगा उसे फील करके SUBMIT कर दीजिये। में आपका ANSWER आपकी E -MAIL या अगले ब्लॉग में दे दूंगा। तब तक के लिए BYE - BYE………

 



Post a Comment

0 Comments