JAVA
VARIABLES...
किसी भी INFORMATION
को STORE करने के लिए
आप VARIABLES का उपयोग करते
है और उस INFORMATION को आप उस VARIABLE की VALUE कहते है। ये INFORMATION कुछ भी हो सकती है,
जैसे की आप किसी व्यक्ति का नाम और उसकी उम्र STORE करना चाहते है। इसके लिए
आपको 2 VARIABLE की जरुरत
होगी। एक VARIABLE में आप उस
व्यक्ति का नाम STORE करेंगे और
दूसरे VARIABLE में उसकी उम्र
STORE करेंगे।
किसी भी VARIABLE
की VALUE CHANGE
ABLE होती है। आप जब चाहे तब कोई दूसरी VALUE STORE कर सकते है। वो VARIABLE जिनकी VALUE CHANGE नहीं की जा सकती CONSTANTS कहलाते है।
INFORMATION को STORE करने से पहले आपको VARIABLES को CREATE करना पड़ता है। VARIABLE CREATE करने के लिए
आप VARIABLE का नाम देते
है। ध्यान रहे हर VARIABLE
का नाम UNIQUE होना चाहिए
कहने का मतलब यह है की अगर आप किसी एक VARIABLE का नाम obj1
दे रहे हो तो दूसरे VARIABLE
का नाम obj2 दो नहीं तो COMPILER ERROR GENRATE करेगा। साथ ही
VARIABLE के नाम से
पहले आपको DATA TYPE भी DEFINE करना होता है।DATA TYPE या INFORMATION TYPE का मतलब होता
है की आप किस तरह की INFORMATION
STORE करना चाहते है। जैसे की आप कोई संख्या STORE करना चाहते है या कोई
शब्द STORE करना चाहते
है। VARIABLE के नाम से
पहले आप किस तरह की संख्या STORE
कर रहे है ये दर्शाना बहुत जरुरी होता है इसे ही DATA TYPE कहते है।
JAVA में VARIABLES को उनके SCOPE के अनुसार 2 TYPES में बाँटा गया है।
LOCAL VARIABLES
जब आप किसी METHOD में कोई VARIABLE CREATE करते है तो उस VARIABLE का यूज़ उस METHOD तक ही रहता है।
उस METHOD के बाहर VARIABLE का कोई
यूज़ नहीं होता है। इसे उस VARIABLE
का SCOPE कहते है। जिन VARIABLES का
SCOPE किसी METHOD तक होता है उन्हें LOCAL VARIABLES कहते है।
जब आपको कोई VARIABLE पुरे PROGRAM में यूज़ करना हो तो आप उसे किसी METHOD में
DECLARE नहीं करते है। ऐसे VARIABLES
को PROGRAM के STARTING में ही DECLARE कर दिया जाता है। ये VARIABLES पुरे PROGRAM में कँही भी यूज़
किये जा सकते है। ऐसे VARIABLES जो
पुरे PROGRAM में यूज़ होते है GLOBAL VARIABLES
कहलाते है। GLOBAL VARIABLES का
SCOPE पुरे PROGRAM में होता है।
TECH TALKS #12
ELON MUSK की TESLA अगले साल तक रोबोट लांच करने
वाली है जो ज्यादा खतरे वाले और बोरिंग काम को करने में सक्षम होंगे, और AI के माध्यम
से खुद से सीखेंगे लेकिन इनका वजन और चलने की स्पीड इंसान से कम होगी, ताकि ये इंसानों
को नुकसान न पहुंचाएं और जरूरत पड़ने पर इंसान उनसे भाग सके, या खत्म कर सके।
TRICK OF THE DAY!
JAVA को कैसे INSTALL करे??
JAVA आप 2 तरह से इंस्टॉल कर सकते है। एक तो आप जावा COMMAND PROMPT VERSION डाउनलोड कर सकते है। जिसमे सिर्फ आपको JAVA प्लेटफार्म मिलता है और आप कोई भी EDITOR यूज़ करके प्रोग्राम बना सकते है और COMMAND PROMPT से उस फाइल को रन करवा सकते है। दूसरा आप जावा का IDE डाउनलोड कर सकते है ये एक ऐसा ENVIRONMENT होता है जिसमे आप प्रोग्राम बना कर वही से उसे रन करवा सकते है। जावा की OFFICIAL वेबसाइट पर आपको NETBEANS IDE मिलेगा लेकिन आप ECLIPSE भी डाउनलोड कर सकते है।
0 Comments