Header Ads Widget

JAVA ARRAYS


नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत हे आप सभी का आज के इस ब्लॉग में। उम्मीद है आप सभी ने मेरा इससे पहले वाला ब्लॉग देखा होगा। आज हम जानेंगे की JAVA में ARRAYS क्या होती है?


ज़रा एक बार आप सोच कर देखिये की आप 200 EMPLOYEES के बारे में कोई INFORMATION STORE कर रहे है। इतने EMPLOYEES की INFORMATION SEPARATLEY STORE करने के लिए आपको 200 VARIABLES की आवश्यकता होगी। लेकिन कोई भी इंसान इतने सारे VARIABLES को CREATE और MANAGE नहीं कर सकता है। आपको 200 अलग अलग नाम सोचने होंगे। और इससे आपका PROGRAM भी काफ़ी बड़ा हो जायेगा। इस समस्या से बचने के लिए ARRAYS का उपयोग किया जाता है।

एक ARRAY SIMILAR DATA TYPE की VALUES का COLLECTION होता है। ARRAY से आप SIMILAR INFORMATION का GROUP बना सकते है। जैसे EMPLOYEES की SALARY का ARRAY बना कर आप सभी EMPLOYEES  की SALARY STORE करवा सकते है। आप किसी भी TYPE का ARRAY CREATE कर सकते है। जैसे की int, float, char आदि। जिस TYPE का आप VARIABLE CREATE करेंगे उसी तरह की VALUES उसमे डाल सकते है। जब आप ARRAY CREATE करते तो उसकी SIZE भी DEFINE करते है।

जितनी ARRAY की SIZE होतीं है उतनी ही VALUES उसमे STORE की जा सकती है। ARRAY सभी VALUES को INDEXING के द्वारा स्टोर करता है। हर INDEX एक DIFFERENT VARIABLE को REPRESENT करती है।

जैसे की एक EXAMPLE ले लेते है –

ARRAYS की INDEXING ZERO से शुरू होती है इसलिए यदि आपके ARRAY का SIZE n है तो LAST ELEMENT (n-1) POSITION STORE होगा।

TECH TALKS

Netflix बच्चों के लिए इंस्टा REELS जैसी सर्विस चालू करने वाला है जिसमें बच्चों वाली मूवी और टीवी शो के छोटे छोटे वीडियो दिखेंगे. इसे KIDS CLIP नाम दिया है


TRICK OF THE DAY

अगर आपके कम्प्यूटर या पेन ड्राइव में कोई फ़ाइल गलती से डिलीट हो गयी हो तो Windows File Recovery सॉफ्टवेयर यूज़ करें, एकदम फ्री है


तो दोस्तों आज के ब्लॉग में बस इतना ही बाकी का अगले ब्लॉग में। अगर आपको कुछ DOUBT या QUERY है आज के ब्लॉग में तो आप होम सेक्शन से मेरी प्रोफाइल के नीचे CONTACT US का बटन देख पाएंगे। उस पे क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उसे फील करके SUBMIT कर दीजिये। में आपका ANSWER आपकी E -MAIL या अगले ब्लॉग में दे दूंगा। तब तक के लिए BYE - BYE………

Post a Comment

0 Comments